Published: 09 अगस्त 2017
व्यक्तिगत स्वर्ण उपहारों के लिये 5 युक्तियां
क्या विवाह की वर्षगांठ आ रही है? क्या आप अपने माता पिता के विवाह की पचासवी सालगिरह के लिये कोई विशेष उपहार को लेकर सोच रहे हैं? इतने खास मौके के लिये, क्यों न अपने प्रियजनों को कोई ऎसा उपहार दिया आए, जो उनके जितना ही खास हो, व्यक्तिगत हो और खूबसूरत हो? आज आभूषण विक्रेता, आभूषण स्टोर्स और ऑनलाईन स्टोर्स पर आप अपने गहनों को व्यक्तिगत स्वरुप दे सकते हैं और आप उन्हे खरीद सकते हैं या किसी बहुत खास को उपहार में भी दे सकते हैं।
-
पुरुषों के लिये व्यक्तिगत स्वर्ण आभूषण
अपने पिता, पति, भाई या बॉयफ्रेन्ड के लिये, हल्के फुल्के स्वर्ण आभूषण चुने जा सकते हैं। व्यक्तिगत गोल्ड बैन्ड्स और अंगूठियां जिसपर उनके नाम का पहला अक्षर हो, स्वर्ण ब्रेसलेट जिसपर व्यक्तिगत सन्देश हो, नेकलेस जिसपर कोई डिजाईन या पारिवारिक नाम लिखा हुआ हो, इस प्रकार के उपहारों से प्रत्येक व्यक्ति हमेशा प्रसन्न रहेगा। कफ लिंक्स, कॉलर पिन्स, टाई पुन्स, पेन्डेन्ट्स और अन्य गोल्ड पीसेस भी हैं जिन्हे आप अपने हिसाब से बनाकर दे सकते हैं।
-
महिलाओं के लिये व्यक्तिगत स्वर्ण आभूषण
आपकी मां, पत्नी, बहन या गर्लफ्रेन्ड के लिये, चुनिये व्यक्तिगत आभूषण जिनपर लिखे हो प्यारे से संवेदनशील सन्देश, डिजाईन, छुपे हुए खूबसूरत प्रकार आदि। किसी खास तारीख के साथ कोई नेकलेस जिसपर पीछे कोई सन्देश लिखा हो, पेन्डेन्ट जिसमें आप दोनो के चित्र हो, विवाह या सगाई की अंगूठी, सोने का मिनी बार ब्रेसलेट, ये सभी आपके प्रियजनों को हमेशा खुश करते हैं। पारिवारिक नाम और चित्रों वाले, प्राचीन कला के नमूने वाले स्वर्ण आभूषण भी बेहतर विकल्प है और ये युवा महिलाओं को आकर्षित करते हैम।
-
नवजात शिशुओं के लिये स्वर्ण उपहार
स्वर्ण का उपहार नए नए माता पिता बने दंपत्ति के लिये सुनहरे आशीर्वाद के समान होता है। एक प्यारा सा नन्हा सा सोने का ब्रेसलेट जिसपर बच्चे का नाम लिखा हो? केवल स्वर्ण के उपहार से आप बच्चे और परिवार को आशीर्वाद ही नही देते, इसमे बच्चे के भविष्य के लिये निवेश का सन्देश भी छुपा होता है। व्यक्तिगत स्वर्ण सिक्के जिनपर आशीर्वाद के सन्देश हो, वे भी किसी समारोक के लिये बेहतर उपहार हो सकते हैं जैसे नामकरण, प्रथम वर्षगांठ या गोद भराई आदि।
-
साथियों के लिये व्यक्तिगत स्वर्ण उपहार
आपके करीबी मित्र हो, कोई सम्माननीय सहकर्मी हो या कोई मार्गदर्शक, आप स्वर्ण का उपहार देकर अपनी भावनाएं पहुंचा सकते हैं। गोल्ड प्लेटेड पेन और बिजनेस कार्ड जिसपर प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर, नाम और अन्य जानकारी दी गई हो, मोनोग्राम की गई गोल्ड घडी, गोल्ड पेन, व्यक्तिगत अंगूठियां, ग्रेज्युएशन गोल्ड ज्वेलरी और गोल्ड कीचेन जिसपर छुपा हुआ सन्देश होता है, ये सारे उपहार आपके प्रेम और रिश्ते की मजबूती को बढ़ाते हैं।
-
बेहतरीन स्वर्ण संग्रह और आभूषण
किसी विशेष आयोजन पर कई बार उपहार सोचना मुश्किल होता है जैसे विवाह, वैवाहिक वर्षगांठ, धार्मिक आयोजन, पारिवारिक मिलन और अन्य सामाजिक आयोजन। आपका उपहार बेहतर और हमेशा नया व अर्थपूर्ण रहे, इसके लिये उसका व्यक्तिगत होना बेहतर है। व्यक्तिगत स्वर्ण आभूषण और गोल्ड प्लेटेड संग्रह चुनें जैसे बार, सिक्के, गुलदान, चित्र, पिक्चर फ्रेम और स्वर्ण की इष्टदेवता की मूर्तियां भी जो पानेवाले को आनंद और प्रेम से भर देती है।
-
उत्साही लोगों के लिये उपहार
आपके घुमन्तू दोस्त के लिये, आपके कार के दीवाने भाई के लिये या आपके भोजन में नवीनता को लेकर उत्साही सहकर्मी के लिये, व्यक्तिगत आभूषण यह बताते हैं कि आप उनके बारे में कितना ख्याल रखते हैं और वे आपके लिये कितने खास हैं। कुछ सोचिये इन उपहारों के बारे में जैसे गोल्ड प्लेटेड नन्हा कार का मॉडल, पसंदीदा पर्यटन स्थल की गोल्ड प्लेटेड पेन्टिंग, या छोटा सा जूते का कीचेन या फुटबॉल का कीचेन जो खेल की दीवानगी को मुखर करता है।
व्यक्तिगत स्वर्ण आभूषण देने से आपकी संवेदनाएं उस अमूल्य उपहार के साथ जुड़ जाती है और आप किसी खास व्यक्ति को यह बता पाते हैं कि वे आपके लिये कितने खास है।