ज्वेलरी पर्चेस स्कीम
एक आभूषण खरीद योजना आपको समय की बचत करने के लिए अवसरों के लिए सोने के आभूषणों की एक योजना बनाई खरीद करने की अनुमति देती है।इस स्कीम में, आप हर महीने एक तय रकम भर सकते हैं जो कि 11 माह तक भरनी होती है। ग्यारह महीनों के बाद या तो आपको ज्वेलर की ओर से स्पेशल डिस्काउन्ट मिलेगा या ज्वेलर अपनी ओर से एक इन्स्टॉलमेन्ट भरेगा और आप ज्वेलर की ओर से जमा अमाउन्ट से अपनी पसंद की ज्वेलरी ख़रीद सकते हैं। यह स्कीम देश में अनेक ज्वेलर्स देते हैं।
यह कैसे काम करती है?
- स्कीम:
ज्वेलरी पर्चेज़ स्कीम आपको एक विशेष अवधि के दौरान ज्वेलरी ख़रीदने के लिये प्लान करने का मौक़ा देती है। आप इस प्रकार की स्कीम में एनरोल कर सकते हैं जिसमें बारह महीने के लिये एनरोल करने पर आपको ग्यारह महीनों की इन्स्टॉलमेन्ट देनी होती है और बारहवी इन्स्टॉलमेन्ट ग्राहक के लिये ज्वेलर द्वारा दी जाती है या फिर ज्वेलरी में किसी प्रकार की छूट दी जाती है। बारहवे महीने में आप आपके पास जमा रकम की कोई भी ज्वेलरी खरीद सकते हैं। इस स्कीम में कम से कम रु 1000 या 2000 तक की इन्स्टॉलमेन्ट होती है (यह ज्वेलर पर निर्भर करता है) और आप इसे रु 1000 के मल्टीपल्स में बढा सकते हैं। आपको कितना गोल्ड मिलता है, यह आपके द्वारा जिस दिन रिडीम किया जाना है, उसपर निर्भर करता है। - अवधि और प्योरिटी:
ज्वेलर्स के पास 6, 12 या 15 महीनों की स्कीम्स होती है और गोल्ड को स्कीम पूरी होने के एक महीने के बाद ज्वेलरी के रुप में उस विशेष ज्वेलरी शॉप से रिडीम किया जा सकता है। इस दौरान जो गोल्ड ज्वेलरी खरीदी जाती है वह 18 कैरेट या 22 कैरेट की होती है। आपको वह ज्वेलरी खरीदनी चाहिये जो कि ब्यूरो ऑफ इन्डियन स्टैन्डर्ड्स (बीआईएस) द्वारा हॉलमार्क की गई हो ताकि यह पक्का हो जाए कि आपको वही मिले जिसके लिए आपने भुगतान किया हो। - एनरोलमेन्ट:
आप एक पहले से प्रिन्ट किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म ज्वेलरी स्टोर में जा कर भर सकते हैं जिसमें आपको अपने आईडेन्टिफिकेशन प्रूफ के साथ ही फॉर्म को पूरा करना होता है। पहली इन्स्टॉलमेन्ट स्टोर में ही कैश या कार्ड के द्वारा दी जाती है और बाकी इन्स्टॉलमेन्ट्स चेक द्वारा या आपके बैंक अकाउन्ट द्वारा डायरेक्ट डेबिट कर दी जाती हैं।
क्या यह मेरे लिये है?यह स्कीम उन सभी के लिये बहुत अच्छी है जो एक साथ बडी रकम ख़र्च नही करना चाहते लेकिन ज्वेलरी ख़रीदना चाहते हैं जो कि उनके स्पेशल अवसर को ख़ास बना सके। यह स्कीम एक प्रकार का सिस्टमेटिक प्लान है जिसमें आपकी हर महीने की बचत आपको साल भर के बाद आपकी पसंद की वस्तु ख़रीदने में आपकी मदद करती है।
नीचे पढ़िये और जानिये कि यह आपके लिये और क्या कर सकती है:
- आप न केवल पहले से ही अपने ज्वेलरी ख़रीदने का प्लान कर सकते हैं, आप उन्हें डिस्काउन्टेड प्राईज पर भी ले सकते हैं।
- आप इस स्कीम का उपयोग अपने विशेष इवेन्ट्स के लिये कर सकते हैं – आपकी पत्नी या बेटी के अगले जन्मदिन के लिये, या वेडिंग एनीवर्सरी पर अपने प्रियजनों को सरप्राईज़ देने के लिये, या फिर अगले उत्सव के दौरान ज्वेलरी ख़रीदने के लिये।
- आपको कितनी मात्रा में गोल्ड मिलता है, यह उस दिन के गोल्ड प्राईसेस पर निर्भर करता है जब आप रिडीम करते हैं।
- यदि आपको गोल्ड ज्वेलरी ख़रीदनी है और यह आपको मुश्किल लग रहा है, तब गोल्ड ज्वेलरी पर्चेज़ स्कीम आपको ज्वेलर के पास अपने पैसे जमा करने और सही समय आने पर आपकी पसंद की ज्वेलरी ख़रीदने में मदद करती है क्योंकि आपने इतने समय तक ज्वेलरी के लिये सेविंग की है।
इसे रिडीम कैसे किया जाता है?
आपकी ज्वेलरी पर्चेज़ स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 18 कैरेट गोल्ड या 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी रिटेलर द्वारा दी जाती है। इस स्कीम में बहुत से ज्वेलर्स गोल्ड कॉईन और गोल्ड बार खरीदने की सुविधा नही देते हैं। ज्वेलरी रिडम्पशन के दौरान यदि कोई देय टैक्स जैसे कि वैट आदि लगते हैं, तो वह आपको देना होता है।
यदि बिल की रकम जमा रकम से अधिक होती है, तब आपको ज्वेलरी पाने के लिये अतिरिक्त रकम का भुगतान करना होता है। आपने जिस ज्वेलरी स्टोर में इस स्कीम के लिये एनरोल किया है, वहीं से आप ज्वेलरी ख़रीद सकते हैं। किसी भी स्थिति में ज्वेलर द्वारा कैश रिफ़न्ड नही किया जाता है।