Published: 12 मार्च 2018
चीन के स्वर्ण के सिक्के
चीनी जनवादी गणराज्य ने अपना स्वर्ण बुलियन वर्ष 1982 में लागू किया. चीन के सरकार के सरकारी टकसाल में निर्मित चीनी बुलियन को स्वर्ण पांडा कहा जाता है. ये एक ट्रॉय के 1/20 से लेकर 1 ट्रॉय औंस तक के आकार में मिलते हैं और इनकी शुद्धता 24 कैरट में .999 होती है.
चीनी स्वर्ण बुलियन के अग्रभाग पर स्वर्ग मंदिर का चित्र बना है जो मध्य बीजिंग के दक्षिण-पूर्वी भाग में शाही धार्मिक भवनों के परिसर में स्थित है. सिक्के के अग्रभाग पर किनारों के ओर स्वर्ग मंदिर के चारों और चीनी भाषा के अक्षरों में “झोंगुआ रेनमिन गोंघेगुओ” लिखा है जिसका अर्थ चीन का जनवादी गणराज्य होता है. सिक्के के दूसरे फलक यानी पृष्ठभाग पर चीन के राष्ट्रीय पशु, पांडा का चित्र उत्कीर्ण है. विशाल पांडा का चित्र साल दर साल बदलता रहता है. केवल 2001 और 2002 के सिक्कों पर सरकार ने एक समान चित्र रखा था. किन्तु, संग्रहकर्ताओं और नागरिकों ने वार्षिक बदलाव के पक्ष में बात रखी और चीनी सरकार ने 2003 में पुनः पुराने फैसले पर लौटने का फैसला किया. तब से इन सिक्को पर पांडा का चित्र हर साल बदलता रहता है.
जेएम बुलियन के अनुसार, वर्ष 2016 में चीन ने पहली बार डिजाईन के लिए मीट्रिक प्रणाली अपनाया और स्वर्ण के सिक्के तैयार किये जिसके अंतर्गत सिक्कों का वजन ट्रॉय औंस से बदल कर ग्राम में हो गया. अद्यतनीकृत स्वर्ण पांडा आजकल 5 अलग-अलग आकारों (30 ग्राम, 15 ग्राम, 8 ग्राम, 3 ग्राम और 1 ग्राम) में मिलता है. इनका अंकित मूल्य 30 ग्राम के सिक्कों के लिए 500 युआन और 1 ग्राम के लिए 20 युआन है. चीन की सरकार प्रामाणिक संस्करण के रूप में 5 औंस और 12 औंस के सिक्के भी बनाती है. किन्तु इस आकार के सिक्के हर साल नहीं ढाले जाते हैं और इन्हें संग्रहकर्ताओं की वस्तु माना जाता है.