Published: 08 सितंबर 2017
50 की उम्र की महिलाओं के लिये सोने में डिजाईन्स
50 की उम्र परिपक्वता और शालीनता की उम्र होती है, जब हम हमारे जीवन के हमेशा से लक्ष्यित स्तर पर पहुंच जाते हैं। हम अपनी राह तय कर चुके होते हैं, हमें फैशन की अपनी सीमाओं की जानकारी होती है और हम अपनी एसेसरीज को लेकर सहज और सरल विकल्प की तलाश में होते हैं।
यहां पर कुछ स्वर्ण आभूषणों के डिजाईन दिये जा रहे हैं जो आपके अर्ध शतक को यादगार तरीके से मनाने और अगले शतक के लिये बेहतर सफर की शुरुआत करने में मदद करेंगे।
चाहे अब आप सप्ताह में कुछ ही दिन काम कर रही हो, पड़ोसी कमेटी की अध्यक्ष बन चुकी हो या केवल अपने जीवन का आनंद ले रही हो अपने सेवानिवृत्ति से पहले के कुछ बेहतरीन वर्षों का, स्वर्ण के बेहतरीन डिजाईन्स आपको स्टाईल में बने रहने और उससे संतुष्ट रहने में मदद करेंगे। अपने पचास की उम्र में यदि कोई एसेसरीज पहननी है, तो यह याद रखें कि उसमें आपको ज्यादा प्रयत्न करने की आवश्यकता नही होनी चाहिये। एकदम आधारभूत डिजाईन्स पर आ जाना बेहतर होगा: सादे गोल्ड बैन्ड, छोटे सोने के ईयर रिंग्स और किसी भी खूबसूरत साड़ी में सुनहरी किनारी, या नाजुक सोने का नेकलेस जो समय के साथ आपका बेहतरीन साथी बन जाता है।
इस समय पर नवीन शुरुआत भी होती है; हो सकता है आप जल्द ही दादी या नानी बनेण। अपने नाती पोतों का जन्म, उनके कॉलेज जाने का समय, जब वे स्नातक होते हैं। ये सारे विशेष क्षण होते हैं जब आपको अपने व्यक्तित्व पर अभिमान होता है और आप परिवार में ऊंचे पद पर आसीन हो जाती है। स्वर्ण उस सम्मान का प्रतीक है जिसे आपने प्राप्त किया है। आपको कुछ ऎसा चाहिये जो आपके अब तक एक पूरे अनुभव की कहानी कहे। कुछ खूबसूरत, बेहतरीन और मनोरम जो स्वर्ण से बना हो।
यदि आप लम्बे समय बाद अपने दोस्तों से जन्मदिन या सेवानिवृत्ति की पार्ती पर मिल रही हैं और आपको सबसे कम उम्र का दिखना है, तब आप हमेशा से अपने ज्वेलरी बॉक्स में उन आभूषणों को खोज सकती हैं जिन्हे इस अवसर पर पहना जाना चाहिये। ओपन वर्क गोल्ड को अपने आभूषणों में शामिल करना हमेशा से ही बेहतर होता है क्योंकि इससे आप हर परिधान के साथ सहज रह पाती हैं। लंबी चेन पहनने से आपके गले की खूबसूरती बढ़ सकती है। आपके पास सोने के स्टड्स होंगे, जिनके साथ बेहतरीन भारी नेक पीस पहना जा सकता है। एक शालीन सा गोल्श बैन्ड और सुन्दर सा ब्रेसलेट, बस आभूषणों के नाम पर आपको इतना ही चाहिये। आवश्यकता हो, तो आप सोने की चन्दबाली या झुमके पहन सकती हैं।
यही वह समय होता है जब आप अपनी पुश्तैनी आभूषणों की सुन्दरता को भी दिखा सके, किसी समारोह में या पारिवारिक समारंभ में आप अपनी विरासत में मिले हुए सुन्दर और उस पुराने समय की डिजाईन के बेहतरीन आभूषणों को दिखा सकती हैं जो सालों से आपके परिवार के लिये परंपरा का स्वरुप है।
हमारी पचास की उम्र हमें उपहार और बेहतर वस्त्र पहनने के अनेक मौके देती है, साथ ही और किसी बात की अपेक्षा ये समय हमे आराम करने और जीवन के इतने सालों की मेहनत का मीठा फल चखने का अवसर देते हैं। इस खूबसूरत समय में अपने लिये लीजिये कुछ सुन्दर सोने के आभूषण और अपने 50 वे साल को यादगार बनाईये, क्योंकि इससे कम तो आप ले ही नही सकती।