Published: 18 जुलाई 2017
गोल्ड का मूल्य कैसे निर्धारित किया जाता है?
एक वैश्विक मुद्रा होने की वजह से सोने का भाव रोज़ बदलता है और उसके अलावा अक्सर हर राज्य में और हर सुनार की दूकान पर भी अलग-अलग होता है. लंदन बुलियन एसोसिएशन के स्पॉट प्राइस, कस्टम ड्यूटी, मेकिंग चार्जेज वगैरह सोने के भाव को प्रभावित करते हैं. आइये समझते हैं की किस तरह भारत में सोने का भाव तय किया जाता है।