Published: 08 अगस्त 2017
विश्व की सबसे बड़ी स्वर्ण खदाने
किस देश में सबसे बड़ी स्वर्ण उत्पादन करने वाली खदान है? इन खदानों का स्वामित्व किसके पास है? और इनमें कितना स्वर्ण मौजूद है? चलिये इसे देखते हैं!
-
मुरुन्ताउ स्वर्ण जमा, उज्बेकिस्तान, एशिया
वर्ष 2016 में, यह स्वर्ण खदान विश्व में सबसे बड़ी स्वर्ण खदान है और इसमें 60 टन का स्वर्ण मौजूद है। इसका संचालन उज्बेक सरकार द्वारा किया जाता है और इसका आंशिक स्वामित्व नावोई खदानों का है। इस खदान में अनुमान के रुप में लगभग 5000 टन स्वर्ण और होने की संभावना है जो कि यदि बाहर निकाला जाता है, तब 25 नीली व्हेल्स के वजन के बराबर हो सकता है!
Image Source: Source1
-
प्युबेलो वेइजो, डोमिनिक रिपब्लिक, दक्षिणी अमेरिका
प्युबेलो वेइजो खदान में केवल स्वर्ण ही नही, चांदी भी शामिल है। वर्तमान में इसका स्वामित्व कुछ कैनेडा की कंपनियों के पास है, जिनमें बैरिक गोल्ड कॉर्पोरेशन और गोल्डकॉर्प इनकॉर्प शामिल है। इस खदान का उत्पादन लगभग 36 टन है यह हाल ही की रिपोर्ट्स में बताया गया है।
Image Source: Source1
-
गोल्डस्ट्राईक, यूएसए, उत्तरी अमेरिका
नेवाडा राज्य में मौजूद इस खदान क स्वामित्व कैनेडा के बैरिक गोल्ड कॉर्प का है और इसमें वर्श 2016 में 34 टन का उत्पादन हुआ था।
Image Source: Source1
-
ग्रासबर्ग, इन्डोनेशिया, एशिया
क्षेत्रफल के हिसाब से यह खदान विश्व की सबसे बड़ी खदान है, ग्रासबर्ग में स्वर्ण, तांबा और चांदी का होना पाया गया है। इस खदान में लगभग 20000 कर्मचारी काम करते हैं और इसका स्वामित्व संयुक्त रुप से अमेरिकन कंपनी फ्रीपोर्ट मैक्मोरेन और इन्डोनेशियन सरकार के मध्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें से 33 टन स्वर्ण का उत्पादन किया गया है।
Image Source: Source1
-
कॉर्टेज, यूएसए, उत्तरी अमेरिका
एक अन्य बैरिक गोल्ड कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली खान नेवादा के पास कॉर्टेज के रुप में है और यहां पर सर्वाधिक स्वर्ण का उत्पादन होता है जो कि दोनो कंपनियों और राज्य के लिये एक बड़ा आंकडा है। पिछले वर्ष, यहां पर 33 टन स्वर्ण का उत्पादन हुआ था।
Image Source: Source1
-
कार्लिन ट्रेन्ड्स, यूएसए, उत्तरी अमेरिका
इस खदान की उपस्थिति अनेक स्थानों पर नेवादा में ही है और इसे वर्ष 1983 में सबसे पहले अमेरिका के न्यूमोन्ट माईनिंग कॉर्पोरेशन द्वारा खोजा गया था। हाल ही में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस खदान में से 30 तन से थोड़ा ही कम स्वर्ण का उत्पादन हुआ था।
Image Source: Source1
-
ओलिम्पियाडा, रशिया, एशिया/यूरोप
देश की सबसे बड़ी स्वर्ण की खदान, इस खदान में उत्पादन वर्ष 1996 में शुरु हुआ और वर्ष 2016 में इसमें 29.3 तन स्वर्ण का उत्पादन हुआ।
Image Source: Source1
-
लिहिर, पापुआ न्यूगिनी
ओशनिया में मौजूद यह खदान, सेन्ट्रल पैसिफिक ओशन का मध्य भाग है, लिहिर खदान एक कंपनी लिहिर गोल्ड लिमिटेड के स्वामित्व में है और इसका परिचालन पड़ोसी ऑस्ट्रेलिया और पश्चिमी अफ्रीका में भी है। अब इसका स्वामित्व ऑस्ट्रेलिया के न्यूक्रेस्ट माईनिंग के पास है, इस खदान का उत्पादन वर्ष 2016 में 28 टन का था
Image Source: Source1
-
बातुहिजाउ, इन्डोनेशिया, एशिया
स्थानीय कंपनी अम्मान मिनरल्स द्वारा इस खदान में खनन किया जाता है, इन्डोनेशिया की बातुहिजाऊ खदान का उत्पादन पिछले वर्ष 26.7 टन का था।
Image Source: Source1
-
बोडिन्गटोन, ऑस्ट्रेलिया
इस खदान में सबसे पहले वर्ष 1987 में खनन शुरु किया गया था, परंतु इसे वर्ष 2001 में बन्द कर दिया गया। 2010 में यहां पर खनन फिर से शुरु किया गया और अब यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी स्वर्ण खदान है। इसका स्वामित्व अमेरिका के न्यूमोन्ट के पास है, यहां पर वर्ष 2016 में 25 तन स्वर्ण का उत्पादन हुआ था।
Image Source: Source1