रेली

किसी भी कमोडिटी या गोल्ड की प्राइज़ में निरंतर ऊपरी ट्रेन्ड चलना।

पेपर गोल्ड

यह विविध प्रकार के इन्वेस्टमेन्ट प्रोडक्ट्स होते हैं जो गोल्ड प्राईज़ेस से संबंधित होते हैं। हलाकि इन्वेस्टर्स को गोल्ड की फिज़िकल ओनरशिप नही मिलती है।

फाईननेस

यह इस मूल्यवान मैटल की प्योरिटी होती है जिसे उसके मिश्रित धातु के 1,000 भागों के हिसाब से गिना जाता है। उदाहरण के लिये एक गोल्ड बार जिसमें 0.995 फाईननेस होती है इसका अर्थ है कि इसमें 995 भाग गोल्ड और 5 भाग अन्य मैटल्स हैं।

एक्ज़िट लोड

यह वह कमीशन होता है जो इन्वेस्टर को म्युच्युअल फन्ड या गोल्ड एक्सचेन्ज ट्रेडेड फन्ड (ई टी एफ) से बाहर निकलते समय देना होता है। इस चार्ज को लगाने का प्रमुख कारण यह होता है कि इन्वेस्टर्स को समय से पहले म्युच्युअल फन्ड्स से बाहर निकलने से रोका जा सके।

एन्ट्री लोड

यह गोल्ड ई टी एफ द्वारा ली जाने वाली एन्ट्री फीस होती है जो इन्वेस्टर को इस म्युच्युअल फन्ड में इन्वेस्ट करते समय देनी होती है। म्युच्युअल फन्ड में ये चार्जेस नेट असेट वैल्यू के प्रतिशत के रुप लागू होते हैं। उदाहरण के लिये यदि एन ए वी 20 रुपये है और एन्ट्री लोड 2% है, तो एक युनिट की कॉस्ट प्राईज़ 20.4 रु होगी।

कैपिटल एप्रिसियेशन

गोल्ड में इन्वेस्ट की गई असल कैपिटल लागत में एप्प्रिसियेशन या बढ़त को कैपिटल एप्प्रिसियेशन कहते हैं। भारत में, ऎतिहासिक रुप से गोल्ड की प्राईज़ेस को सामान्य रुप से बढता हुआ ही पाया गया है।

बी आई एस हॉलमार्क

यह भारत में गोल्ड और सिल्वर का हॉलमार्किंग सिस्टम है। गोल्ड और सिल्वर की प्योरिटी को सर्टिफाय करने के लिये ब्यूरो ऑफ इन्डियन स्टैन्डर्ड्स (बी आई एस) का हॉलमार्क इस्तेमाल किया जाता है। गोल्ड प्रोडक्ट्स पर बी आई एस हॉलमार्क का होना इस बात का प्रतीक है कि प्रोडक्ट की क्वालिटी ब्यूरो ऑफ इन्डियन स्टैन्डर्ड्स के तय किये स्टैंडर्ड्स के अनुसार है जो भारत की स्टैण्डर्ड तय करने वाली संस्थानों में से एक है।

मार्केट रिस्क

यह वह रिस्क होता है जिसमें आर्थिक स्तिथि में बदलाव होने के कारण गोल्ड की प्राईज़ में गिरावट आने का रिस्क होता है। लेकिन भारत में गोल्ड को लेकर यह रिस्क काफ़ी कम है क्योंकि गोल्ड की प्राईज़ेस में सामान्य रुप से हमेशा बढाव ही देखा गया है।

ई-गोल्ड

यह और कुछ नही पर इन्वेस्टर्स द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप में (डीमैट फॉर्म में) प्राप्त किया हुआ गोल्ड होता है ठीक शेयर्स की तरह। ई गोल्ड गोल्ड में इन्वेस्ट करने का सबसे बेहतर और किफ़ायती तरीका है।
Subscribe to