यह गोल्ड ई टी एफ द्वारा ली जाने वाली एन्ट्री फीस होती है जो इन्वेस्टर को इस म्युच्युअल फन्ड में इन्वेस्ट करते समय देनी होती है। म्युच्युअल फन्ड में ये चार्जेस नेट असेट वैल्यू के प्रतिशत के रुप लागू होते हैं। उदाहरण के लिये यदि एन ए वी 20 रुपये है और एन्ट्री लोड 2% है, तो एक युनिट की कॉस्ट प्राईज़ 20.4 रु होगी।