Published: 30 मार्च 2020
कुंदन जड़ाऊ की प्रक्रिया
कुंदन जड़ाऊ का हर एक आभूषण राजस्थान के प्रतिभाशाली कारीगरों द्वारा हाथों से कलाकृत किया जाता है| महीनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में कारीगर संयम और एकागृता के साथ आभूषण को रूप रेखा देते हैं| प्रतिभा,धैर्य और सूक्ष्मता का प्रतीक कुंदन जड़ाऊ केवल कारीगरों के अनुभवी और रचनात्मक हाथों द्वारा ही संभव है| भारत में विशेषकर राजस्थान में पायी जाने वाली इस कला को कारीगर अपनी अनुपम प्रतिभा से इस तरह साकार करते हैं|