Published: 07 अप्रैल 2020
मीनाकारी की प्रक्रिया
दशकों के अनुभव, पैनी नज़र और कला के प्रति समर्पण के कारण राजस्थान के कारीगर मीनाकारी की कला में महारथी हैं। मीनाकारी एक गूढ कला है, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी तराशा गया है। फूल, पत्ती और जानवरों की आकृतियों पर ऑक्सीडाइज़्ड शीशे का इस्तेमाल किया जाता है। देखिये हाथों से कलाकृत किये जाने वाले मीनाकारी के आभूषणों की चरणबद्ध और गूढ़ प्रक्रिया |