Published: 14 नवंबर 2024

पारंपरिक कोल्हापुरी ज्वेलरी के साथ करें विंटेज स्टाइलिंग

कुछ फैशन ट्रेंड ऐसे भी होते हैं किसी एक स्थान तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि उन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाने लगता है। इसी तरह मैक्सिमलिस्ट फैशन भी फिर से चलन में आ गया है और  इसके बोल्ड रंग, बारीक डिजाइन और बड़े-बड़े आकार वाली एक्सेसरीज़ भारतीय फैशन जगत में भी मशहूर हो रही है।

जब बात आती है मैक्सिमलिस्ट ज्वेलरी की, तो भारत को पश्चिम की ओर देखने की जरूरत नहीं है। भारत के आभूषणों की समृद्ध विरासत में बोल्ड डिजाइन की परंपरा है, जो मैक्सिमलिस्ट फैशन के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। इसके अलावा, भारतीय स्टाइलिस्ट, ज्वेलर्स और डिजाइनर हमेशा से ही पारंपरिक भारतीय ज्वेलरी मोटिफ्स को हर तरह के फैशन और स्टाइल में अपनाते आए हैं और समय के साथ-साथ उनमें बदलाव करते आए हैं।

इसलिए, चाहे मैक्सिमलिस्ट हो या कोई और फैशन ट्रेंड, पारंपरिक सोने के गहने हमेशा से ही आधुनिक फैशन का हिस्सा रहे हैं।

ट्रेडिशनल ज्वेलरी- सिर्फ़ आज नहीं, हर दिन के लिए  

चाहे कोई खास मौका हो, त्योहार हो या शादी, आपके पुश्तैनी सोने के गहने आपके लुक को शानदार बना सकते हैं। आपके कलेक्शन में रखे खूबसूरत कोल्हापुरी सोने के गहने विरासत और फैशन का एक बेहतरीन मिलन है।

 यहां कुछ कोल्हापुरी पुश्तैनी गहनों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप रोज़मर्रा और खास मौकों पर पहन सकती हैं -

नेकपीस

woman wearing necklace

मौका कोई भी हो क्लासिक गोल्ड चेन और पेंडेंट सेट एक अच्छा ऑप्शन है। हेवी और बारीक से लेकर सिंपल लुक तक, ये कई डिजाइनों में आते हैं। इन्हें पारंपरिक टेंपल ज्वेलरी नेकपीस के साथ पहना जा सकता है, जो ख़ास अवसरों पर बेहद सुंदर लगते हैं। कोल्हापुरी चोकर जैसे नेकपीस जैसे ठुशी और पुतली हार इस कैटेगरी में सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं।

अगर आप एक ज़्यादा लेयर्ड नेकपीस चाहते हैं, तो कोल्हापुरी साज और चंद्र हार अच्छे विकल्प हैं। ये भारी और ज़्यादा डिटेल वाले होते हैं। इसके अलावा, पेेशवाई साज, कुर्ती के साथ भी उतना ही अच्छा लगता है जितना कि नौवारी साड़ी के साथ।

गोल्ड स्टड इयररिंग

gold earrings

गोल्ड स्टड इयररिंग्स आपके चेहरे की सुंदरता को निखारते हैं और साथ ही रोज़ाना पहनने के लिए सिंपल लुक को बनाए रखते हैं। इसमें ट्रेडिशनल राउंड और कोन के आकार वाले डिजाइनों से लेकर आधुनिक जियोमेट्रिक पैटर्न तक आते हैं  इसलिए पंसद के हिसाब से आप अपने परिवार की पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी कलेक्शन में से इन्हें आसानी से चुन सकती हैं।

 कोल्हापुरी गोल्ड ज्वेलरी की समृद्ध विरासत के बारे में कौन नहीं जानता, आप अपने ज्वेलरी बॉक्स में से कोल्हापुरी बुगडी निकालकर देखें। ये पारंपरिक गहने आपके आधुनिक भारतीय कपड़ों के साथ ज़रूर अच्छे लगेंगे।

चूड़ियाँ और ब्रेसलेट 

bangle

आपके ज्वेलरी बॉक्स में रखा डेलिकेट ब्रेसलेट या चूड़ीयों का सेट आपके एवरी डे लुक के लिए परफेक्ट है। 

यदि आप कोई बारीक डिज़ाइन चाहते हैं, तो हैंडीक्राफ्ट कोल्हापुरी टोडे  की खूबसूरत कारीगरी सबसे बढ़िया है। इसे किसी ख़ास दिन चूड़ियों के साथ मिलाकर पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक अपना सकती हैं।

अपने साथ परंपराओं को आगे बढ़ाएँ

इन खूबसूरत कोल्हापुरी गहनों के साथ, पारंपरिक सोने के गहनों को अपने स्टाइल में शामिल करें। अपने वॉर्डरोब को पारंपरिक और मैक्सिमलिज़्म का लुक दें और रोज़ाना के सिंपल आउटफिट के साथ मैच करके खुद को शाही लुक दें।

कोल्हापुरी बुगडी की जबरदस्त कारीगरी से लेकर ठुशी हार का खूबसूरत बीडवर्क तक, हर कोल्हापुरी गहना अद्भुत कला को दर्शाता है। इन गहनों को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना सिर्फ़ फैशन ही नहीं है, बल्कि संस्कृति और परंपरा को सहेज कर रखने का शानदार तरीका है, जिसका दौर कभी खत्म नहीं होता।