Published: 06 जुलाई 2017
गोल्ड ज्वेलरी साफ़ करने के लिए 8 उपयोगी टिप्स
हो सकता है की आपकी त्वचा कुछ धातुओं से प्रतिकूल प्रतिक्रिया करती हो, लेकिन सोना एक ऐसी शानदार अक्रिय धातु है, जिसपर सबसे ज्यादा संवेदनशील त्वचाएं भी प्रतिक्रिया नहीं करि हैं I हालांकि, ज्वैलरी बनाते समय इसमें सीसा या चांदी को मिक्षित किया जाता है, और ये धातुएं सोने की तरह गैर-प्रतिक्रियाशील नहीं होती I इससे समय के साथ आभूषणों की चमक कम हो सकती है I इसके अलावा, नियमितरूप से पहनी जाने वाली ज्वैलरी, पसीने, साबुन के रसायनों इत्यादि से सम्पर्क में आने के कारण गंदी हो सकती हैं I
सावधानी:
घरेलु अमोनिया की वजन में 5 से 10 प्रतिशत कंसंट्रेशन रेंज होती है I घर में इस्तेमाल करते समय, आपको ज्यादा उच्च स्तर का घोल नहीं बनाना चाहिए I अमोनिया को ब्लीच, या किसी अन्य ऐसे प्रोडक्ट जिसमें क्लोरीन हो, को इसके साथ मिक्स न करें क्योंकि ऐसा मिश्रण जहरीला धुआं उत्पन्न करता है, जोकि सांस द्वारा अंदर जाने पर घातक साबित हो सकता है I हमेशा खुली-हवादार जगह में काम करें I रबड़ के ग्लव्स पहनें और अमोनिया तथा किसी अन्य क्लीनिंग एजेंट से अपनी त्वचा तथा आंखों को बचाएं l बच्चों को हमेशा अमोनिया की पहुंच से दूर रखें I