Published: 27 सितंबर 2017
अमेरिका की राष्ट्रीय स्वर्ण मुद्राएं
विश्व में 22 देश सरकारी टकसाल में ढाली गयी स्वर्ण मुद्राएं और बुलियन (स्वर्ण, चांदी आदि की ईंट) का उत्पादन एवं वितरण करते हैं. सरकार द्वारा विनिर्मित एवं वितरित स्वर्ण मुद्राएं एवं बुलियन पर मुख्यतः स्वर्ण की शुद्धता तथा लेन-देन की वैधता का आश्वासन होता है, और बहुमूल्य धातु के व्यापार में सुविधा होती है.
अमेरिकी सरकार द्वारा तीन अलग-अलग स्वर्ण मुद्राओं का उत्पादन किया गया है. इनमें से दो का उत्पादन अभी भी हो रहा है और ये क्रय हेतु उपलब्ध हैं. इनमें से एक मुद्रा गोल्ड ईगल है. यह 22 कैरट और 9167 शुद्धता की स्वर्ण मुद्रा है जिसे पहली बार 1986 में यूएस सरकार द्वारा जारी की गई थी. यह चार अलग-अलग आकारों (1/10 औंस, 1/4 औंस, 1/2 औंस, 1 औंस) में मिलती है. गोल्ड ईगल पर ऑगस्टस संत – गौडेन की लहराती बालों वाली लेडी लिबर्टी की आपादमस्तक आकृति छपी है जिसके दायें हाथ में एक मशाल और बायें हाथ में जैतून की टहनी है, तथा मुद्रा पर बायीं पृष्ठभूमि में कैपिटोल बिल्डिंग का चित्र है. मुद्रा के दूसरे फलक पर जैतून की टहनी लिए एक नर ईगल है जो मादा ईगल और उसके बच्चों वाले एक घोंसले के ऊपर उड़ रहा है.
दूसरी अमेरिकी स्वर्ण मुद्रा, जो अभी भी चालू है, और यह अमेरिकन बफैलो या ‘गोल्ड बफैलो’ कहलाता है. यह 24 कैरट की मुद्रा है और 9999 शुद्धता के साथ विश्व की शुद्धतम मुद्राओं में से एक है. इस मुद्रा के अग्रफलक पर एक अमरीकी मूलवासी का चित्र है, दायें शीर्ष कोने में “लिबर्टी” शब्द खुदा है और नीचे बाएं कोने में ढलाई का वाढ लिखा है. उल्टी ओर धूल के ढेर पर एक बफैलो खडा है. इस फलक पर बफैलो की कमर के ऊपर लैटिन भाषा में आदर्श-वाक्य ई प्लुरुबिस उनुम्ब (E PLURIBUS UNUM) लिखा है, जिसका अर्थ ‘अनेक में से एक’ होता है.