Published: 09 अगस्त 2017
सेवानिवृत्ति के लिये स्वर्ण उपहार
किसी भी व्यक्ति के स्वर्ण वर्ष उसके जीवन भर की कमाई मेहनत, अनुभव, उपलब्धियों का वजूद और बेहतरीन स्मृतियों के रुप में होते हैं। अपने प्रियजनों के लिये उपहार चुनने के दौरान, जो कि सेवानिवृत्ति के नजदीक हो, हम चाहते हैं कि उनके प्रति सम्मान और आभार प्रकट करें जिन्होंने अपनी कंपनी के लिये इतना समय दिया है अथवा दशकों तक एक संबंधी या मार्गदर्शक के रुप में समय दिया है।
यहां पर कुछ बेहतरीन स्वर्ण उपहारों की जानकारी दी जा रही है जो आपके प्रियजनों के लिये उनके स्वर्ण वर्षों हेतु बेहतरीन हो सकते हैं:
-
सोने की घडी
एक निरंतर चलने वाली परंपरा सेवानिवृत्ति पर स्वर्ण या सोने की घडी उपहार में देने की परंपरा वर्ष 1940 में शुरु हुई जब एक कंपनी के प्रबन्धन द्वारा अपने कर्मचारियों को उनके बेहतर कार्य का प्रतिसाद देने के लिये सोने की घडी देने की परंपरा शुरु की गई। एक बेहतरीन कलाई घडी या सुन्दर पॉकेट घडी सेवानिवृत्ति के समय आपके माता पिता, सहयोगी या मित्र के लिये एक उत्तम उपहार हो सकता है। यदि आप अपने उपहारों को व्यक्तिगत स्वरुप देना चाहते हैं, तब आप उनपर सेवानिवृत्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति का नाम लिखवा सकते हैं, सेवानिवृत्ति का वर्ष या कोई प्रेरणादायक वचन लिखवा सकते हैं।
-
स्वर्ण के सिक्के
जीवन भर की संपत्ति का उत्सव मनाएं स्वर्ण के सिक्के केवल किसी की स्मृति में वृद्धि करने के लिये ही नही होते। वे आने वाली पीढ़ियों के लिये एक निवेश के समान होते हैं। भारतीय स्वर्ण का सिक्का जिसे वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है, उसमें स्वर्ण के सिक्के का एक सम्मान तो है ही, साथ ही इसका आधुनिक स्वरुप इसे एक अनमोल उपहार का स्वरुप देता है। यह एक 24 कैरेट बीआईएस हॉलमार्क किया गया सिक्का होता है जिसमें 999 तक की बेहतर स्थिति होती है और आप इसे 5 ग्राम, 10 ग्राम और 20 ग्राम के वजन में खरीद सकते हैं। आपके नजदीकी सिक्के खरीदने के स्टोर को जाननए के लिये क्लिक करें Click here
-
स्वर्ण मूर्तियां
उनकी बेहतरीन शुरुआत के लिये उपहार यदि आपके प्रियजन आध्यात्मिक रुप से अपनी रुचि को रखते हैं, तब आप उन्हे उनके प्रिय इष्टदेवता की मूर्ति भी स्वर्ण धातु में दे सकते हैं। देवी लक्ष्मी की स्वर्ण मूर्ति दिया जाना अर्थात इसे पाने वाले व्यक्ति को समृद्धि और ऎश्वर्य का उपहार दिया जाना माना जाता है। दूसरी ओर, गणेशजी को किसी भी नवीन शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इसलिये अपने प्रियजनों को उनके सुनहरे जीवन अवधि के प्रारंभ होने की स्थिति में गणेशजी की मूर्ति देना उत्तम चुनाव है।
-
स्वर्ण उपहार स्मृति
उपहार जो अपनी कथा स्वयं कहते हैं पर्यटन के प्रेमी के लिये, एक सोने का लंगर खरीदिये। पुस्तकों के प्रेमी के लिये स्वर्ण का बुकमार्क लीजिये। भोजन के प्रति भक्ति रखने वाले को उनके किचन टेबल के लिये स्वर्ण के चम्मच दीजिये कला के प्रेमी को उनकी प्रिय पेन्टिंग का स्वर्ण रिप्लिका दीजिये। जब कोई सेवानिवृत्त होता है, तब उनकी पसंद और जुनून के बारे में उनके प्रियजनों को पहले से पता होता है। आपको केवल इतना ही करना है कि अपने प्रियजनों की उस खुशी को बेहतर तरीके से स्वर्ण उपहारों में खोजे। गोल्ड पेन और ब्रोचेस भी बेहतर उपहार विकल्प हो सकते हैं।
-
स्वर्ण फ्रेम
स्मृतियों को चिर स्थायी रखने का तरीका जब भी कोई सेवानिवृत्त होता है, तब उन्हे पुराने फोटो अलबम को तलाशकर अपने प्रिय चित्रों को सजाने में आनंद आता है। इस स्मृति की खुशी को चिर स्थायी बनाए रखने के लिये उन्हे उनके प्रिय चित्र को स्वर्ण की पिक्चर फ्रेम में जडकर देना कितना बेहतर होगा। अपने समय के डिजाईन को चुनना और उसे पुराने साथी के रुप में रखने से वह उपहार हमेशा के लिये उनकी स्मृतियों में बना रहेगा।
ऎसे में, आप अपने प्रियजनों के स्वर्ण वर्षों का स्वागत कैसे करने वाले हैं?