Published: 09 अगस्त 2017
ज्वेलरी डिजाईनिंग, एक चमकदार करियर विकल्प
क्या आप जानते हैं कि जेम्स व ज्वेलरी क्षेत्र द्वारा भारत के जीडीपी में 6-7% का योगदान दिया जाता है और यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है?
यह वह क्षेत्र है जहां पर आपके प्रिय आभूषण का प्रारंभिक समय मौजूद है। ज्वेलरी डिजाईनिंग एक करियर विकल्प है जिसमें उत्तम कल्पनाशीलता, सटीकता और गहन एकाग्रता की आवश्यकता होती है। आपको अपने काम का सन्तोष तब मिलता है जब आपके द्वारा तैयार खूबसूरत और अमूल्य धरोहर को विरासत में एक के बाद दूसरी पीढ़ी को दिया जाता है।
प्रसार
इससे पहल, ज्वेलरी डिजाईनिंग की सीमा कुछ गिने चुने अत्यंत कुशल कारीगरों तक सीमित थी जो आभूषणों को बनाने और तैयार करने का काम करते थे साथ ही वे बहुमूल्य पत्थर व धातुओं की पहचान भी रखा करते थे। ये गारीगर अपने कौशल को छुपाकर रखते थे और इसे पीढ़ियों द्वारा आगे हस्तांतरित किया जाता था। इनकी कला के नमूने धनवान और अभिजात्य व्यक्तियों के पास होते थे और वे एक प्रकार से उनकी उत्तम आर्थिक स्थिति का प्रतीक हुआ करते थे।
आज ज्वेलरी डिजाईनिंग, निर्माण, प्रचार और व्यवसाय, यह इस उद्योग का प्रमुख कार्य प्रकार बन गया है और यह उद्योग अपनी आपूर्ति और मांग के गणित के मध्य बेहतर तरीके से अपना स्थान बनाए हुए है साथ ही नवीन क्षितिज तैयार हो रहे हैं जिससे यहां काम भी बढ़ रहा है।
काम के मौके और वेतन की स्थिति
डिजायनर, मर्चेन्डायजर, एक्जीबिशन क्युरेटर, आर्ट गैलरी के प्रबन्धक, सलाहकार, इल्युस्ट्रेटर, ऑक्शनीयर, ये कुछ भूमिकाओं के नाम हैं जिनके उत्तरदायित्व के काम आपके लिये उपलब्ध होते हैं। आप अपने कौशल के अनुरुप अपने लिये बेहतर काम चुन सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और कौशल के साथ मिलकर जिसमें बेहतर कल्पनाशीलता कौशल, स्थिर हाथ, कैड सॉफ्टवेयर की जानकारी और बेहतर नजर, और अनुभवी ज्वेलरी डिजायनर मिलकर एक सम्माननीय वेतन पा सकते हैं जो कि अन्य प्रमुख उद्योगों के समान ही होता है।
मांगविश्व के दूसरे सबसे बड़े स्वर्ण उपभोक्ता के रुप में, भारत में प्रतिवर्ष 500-600 टन स्वर्ण आभूषणों का व्यवसाय होता है। इस मांग को पूरा करने के लिये, ज्वेलरी डिजायनर्स के लिये बडी मात्रा में काम की संभावनाएं मौजूद है। वैसे देखा जाए, तो अनेक भारतीय संस्थान छोटे और बडी अवधि के पाठ्यक्रम चलाते हैं जैसे डिप्लोला कोर्स/ प्रोग्राम जिनकी मदद से ज्वेलरी डिजाईनिंग को सीखा जा सकता है।
ज्वेलरी डिजाईनिंग में करियर आगे बढ़ाने के अवसर
तकनीकी रुप से आधुनिक प्रकार के आभूषणों की मांग और ब्रान्डेड आभूषणों की मांग के कारण वर्तमान में उद्योग में लगभग 1.3 मिलियन व्यक्तियों को काम मिल सकता है। अंतर्राष्ट्रीय आभूषण डिजाईनिंग प्गर्म और एक्स्पोइर्ट हाऊन्स भी अनुभवी डिजायनर्स को बेहतर वेतन पर काम पर रख रहे हैं। हाल ही में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा युवाओं को डिजाईन के रुप में नवीन करियर अपनाने की बात कही है। आपने कहा कि ’भारत के डिजाईन’ भी ’मेक इन इन्डिया’ के समान ही महत्वपूर्ण है।
तो अब इंतज़ार किस बात का है, यदि आपके पास सृजनात्मक संपदा है, यदि बारीकी से काम करना आपका शगल है, आप कड़ी मेहनत, नया सीखना चाहते हैं, तब ज्वेलरी डिजाईनिंग आपके लिये एक आनंददायी करियर विकल्प हो सकता है।