Published: 14 जुलाई 2017
इस वेडिंग सीजन में ज्वेलरी ट्रेन्ड्स
भारत में, शादी के मौके पर, चाहे आप लडकी वालों की ओर से हो या लडके वालों की ओर से, शादी के खर्चे का एक तिहाई हिस्सा तो गोल्ड पर ही खर्च होता है। हर साल ज्वेलरी के ट्रेन्ड्स ग्लोबल ट्रेन्ड्स के हिसाब से बदलते हैं। इसलिये यहां पर आने वाले वेडिंग सीजन के लिये बेहतरील गोल्ड ज्वेलरी के ट्रेन्ड्स दिये गए हैं।
भारतीय वेडिंग में गोल्ड का महत्व
✔ अपने बच्चों को शादी में गोल्ड गिफ्ट करना यानी उनपर देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद होता है यह माना जाता है
✔ भारत में गोल्ड को ’स्त्रीधन’ माना जाता है
✔ शादी के समय गिफ्ट किया जाने वाला गोल्ड कपल के लिये बेहतर
आने वाले सीजन के टॉप ट्रेन्ड्स:
भारतीय वेडिंग में गोल्ड का महत्व
✔ अपने बच्चों को शादी में गोल्ड गिफ्ट करना यानी उनपर देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद होता है यह माना जाता है
✔ भारत में गोल्ड को ’स्त्रीधन’ माना जाता है
✔ शादी के समय गिफ्ट किया जाने वाला गोल्ड कपल के लिये बेहतर
आने वाले सीजन के टॉप ट्रेन्ड्स:
- क्राऊन स्टाईल मांग टीका:
मॉडर्न के साथ इन्डियन स्टाईल में सजा हुआ मांग टीका आप इस सीजन में देखेंगे कि वह प्रिन्सेस के समान क्राऊन स्टाईल में है। - लेयर्ड नेकपीसेस:
मॉडर्न दुल्हने पहले के समान दुल्हन सेट्स से दूर होती जा रही है। अब आप देखेंगे कि एक ही प्रकार के लुक से अलग अब अलग अलग इन्डीविज्युअल प्रकार के पीसेस पहने जाते हैं व लुक्स अपनाए जाते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आप देखेंगे कि गोल्ड चोकर्स कई लेयर्स वाले नेकलेस के साथ हैं और इनके साथ रानी हार भी मौजूद है। - टेम्पल ज्वेलरी:
दक्षिण भारत के वे देवी का स्वरुप दिखाने वाले गहने वापस चलन में है। यह एन्टीक स्टाईल की टेम्पल ज्वेलरी मुख्य रुप से कफ्स, बडे आकार के झुमके और मल्डी स्ट्रैन्ड नेकपीसेस में पहने जाते हैं और इनमें काफी बडा पेन्डेन्ट होता है। इसमें गोल्ड फिनिश भी डार्कर, डीपर और एन्टीक्युटेड होती है। - हाथ पंजा:
पारंपरिक हाथ फूल भी अलग प्रकार से वापसी कर रहा है। एन्टीक मोटिफ्स, डेलिकेट फिलिग्री गोल्ड वर्क जिसमें पर्ल्स के साथ खूबसूरत कॉम्बिनेशन इस सीजन में देखने को मिलेगा। - स्टेटमेन्ट फिंगर रिंग:
अब चूडियों के स्थान पर हाथ फूल और कफ्ज आ गए हैं, पारंपरिक वेडिंग रिंग भी काफी अलग हो गई है और अब यह मिडी रिंग्स के हिसाब से पहनी जाती है। यहां तक कि नेचर इन्स्पायर्ड मोटिफ्ज भी इसमें दिखाई देते हैं जैसे लोटस, एलीफेन्ट या पीकॉक आदि जो कि ब्राईड की बेहतरीन चॉईस दिखाते हैं। - नथ:
काफी पहले के समय में नोज रिंग या नथ, दुल्हनों में काफी प्रचलित थी। अब बॉलीवुड की सेलेब्रिटीज जैसे विद्या बालन और सोनम कपूर आदि ने कांस के रेड कारपेट पर इन्हे पहनने के कारण यह फिर से चलन में है। ये काफी बडी और बोल्ड नोज एसेसरीज हैं जो वेडिंग डे को इन्ट्रेस्टिंग बना देती हैं।