Published: 09 अगस्त 2017
आपकी त्वचा के लिये स्वर्ण के लाभ
क्या आप जानते हैं कि इजिप्ट की रानी क्लियोपेट्रा, स्वर्ण लेप चेहरे पर लगाकर सोया करती थी? प्राचीन इजिप्शियन और रोमन सभ्यताओं का यह विश्वास था कि स्वर्ण त्वचा के लिये उपयोगी है और यह कहने वाले वे अकेले नही थे। पढ़िये और जानिये कि कैसे स्वर्ण को आपकी त्वचा के लिये उत्तम माना जाता है।
-
समय से पूर्व वार्धक्य की रोकथाम
कोलाजेन, एक प्रोटीन जो शरीर में उत्पन्न होता है, वह त्वचा की लोचनीयता को बनाकर रखता है। उम्र के साथ कोलाजेन की मात्रा कम होती जाती है। स्वर्ण कोलाजन के स्तर को स्थिर बनाकर रखता है और इससे आपकी त्वचा तनी हुई रहती है और आपकी त्वचा उम्र के साथ झूलती या ढ़ीली नही पड़ती।
-
झुर्रियों से मुक्ति पाएं
स्वर्ण आपकी त्वचा की बासल कोशिकाओं को सक्रिय करने में मदद करता है जिससे लोचनीयता बढ़ती है। इससे झुर्रियां, दाग, धब्बे, बारीक रेखाएं कम होती है और आपकी त्वचा बेहतर दिखाई देती है।
-
त्वचा की जलन कम होती है
स्वर्ण में जलन से मुक्ति के गुण होते हैं साथ ही एन्टी बैक्टीरियल गुण होते हैं। यह एन्टीऑक्सीडेन्ट के रुप में भी काम करता है और त्वचा की कोशिकाओं को ऑक्सीजन प्रदान करता है। इस प्रकार से यह दाग, धब्बे और अन्य त्वचा संबंधी एलर्जी से बचाव करता है।
-
सूर्य से होने वाली क्षति पर उपचार
जब हम निरंतर प्रदूषित वातावरण और कड़ी धूप में होते है, तब मैलेनिन का उत्पादन बढ़ जाता है जिससे त्वचा गहरे रंग की हो जाती है। स्वर्ण मैलेनिन को कम करता है और इस प्रकार से सूर्य से होने वाली क्षति को नियंत्रित करता है। गोल्ड फेशियल सामान्य रुप से सलून में किये जाते हैं जिनसे प्राकृतिक चमक और गोरापन त्वचा में आ जाता है जो इसे सही प्रकार से मॉईश्चराईज्ड और टोन्ड रखता है।
स्वर्ण केवल आपके आभूषण बक्से के लिये नही है, यह बेहतर दिखाई देने में भी आपकी मदद करता है और अगली बाद, त्वचा की देखभाल के किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले उसमे इसकी उपस्थिति की जांच अवश्य करें।