Published: 08 अगस्त 2017
वित्तीय संकट के समय स्वर्ण कैसे आपका दोस्त हो सकता है?
स्वर्ण केवल एक महंगी धातु या आपकी कीमती आभूषणों की सूची में रहने वाली वस्तु नही है परंतु वित्तीय संकट की स्थिति में यह एक बेहतर मित्र बन सकता है। यहां पर आप जान सकते हैं कि कैसे संकट के समय आप स्वर्ण पर भरोसा कर सकते हैं:
-
सरल तरलता
आप बड़ी आसानी से अपने स्वर्ण को नकदी में बदल सकते हैं, अनुमानित तौर पर प्रतिदिन रु. 10,000 के हिसाब से। यदि आपका स्वर्ण हॉलमार्क्ड होता है, तब आपको इसका सबसे बेहतर मूल्य मिलता है। यह मार्क सुनिश्चित करता है कि स्वर्ण बेहतर है, सच्चा है और शुद्ध है। इस प्रकार से आपको हॉलमार्क स्वर्ण की शुद्धता पर भुगतान किया जाता है।
-
ऋण की उपलब्धता
आपको हमेशा ही धन की आवश्यकता होने पर स्वर्ण को बेचने की जरुरत नही है। आपको आसानी से किसी स्वर्ण उधारकर्ता के पास रखकर स्वर्ण पर धन मिल सकता है, यही कारण है कि इस पीली धातु को अधिक तरल माना चाता है। उधारकर्ता के पास अपन स्वर्ण रखकर आप 75% तक के मूल्य का ऋण ले सकते हैं। उधारकर्ता द्वारा स्वर्ण को रखकर ऋण दिया जाता है और य पांच मिनिटो से भी कम अवधि में हो जाता है। इससे स्वर्ण को आपातकालीन स्थिति में बेहतर साथ निभाने की क्षमता वाला माना जाता है। आपको स्वर्ण के ऋण संबंधी सारी जानकारी यहां पर दी गई है।
-
गोल्ड मोनेटायजेशन स्कीम के द्वारा ब्याज कमाएं
गोल्ड मोनेटायजेशन स्कीम Gold Monetisation Scheme (GMS) आपको यह सुविधा देती है कि आप अपने स्वर्ण को फिर वह किसी भी स्वरुप में हो – आभूषण, बार, सिक्के आदि, इसे बैंक में रखकर इसपर ब्याज कमा सकते हैं। इसमें आप 30 ग्राम की मात्रा से लेकर स्वर्ण रख सकते हैं और कर मुक्त ब्याज नियमित अन्तराल पर पा सकते हैं। यह स्वर्ण अपनी मात्रा और वर्तमान बाजार मूल्य के आधार पर ब्याज प्राप्त करेगा। आप बैंक लॉकर के किराये के खर्च भी बचत करते हैं जो आपको अपने बैंक के बचत खाते से जुड़े लॉकर के लिये देना होता है।
-
धन की अदायगी
आपका स्वर्ण इलेक्ट्रॉनिक स्वरुप में भी आपकी मदद कर सकता है जब आपको वित्तीय संकट का सामना करना पड़ता है। यह संभव है गोल्ड एक्स्चेन्ज ट्रेडेड फन्ड Gold Exchange-traded Fund (ETF) या गोल्ड फन्ड के जरिये। गोल्ड ईटीएफ म्युच्युअल फन्ड्स के बराबर होते हैं। उनके द्वारा आपकी ओर से स्वर्ण का निवेश किया जाता है। लेकिन सॉक्स के समन, वे स्टॉक एक्स्चेन्ज के समान दिखाए जाते हैं। इस प्रकार से आप आसानी से स्वर्ण ईटीएफ को खरीद और बेच सकते हैं और यह काम ब्रोकर 6 की मदद से कभी भी किया जा सकता है जिसमें कम समय और प्रयासों की आवश्यकता होती है। यह आवश्यकता के समय भी मदद करता है जब आप ईटीएफ में से आपके स्वर्ण निवेश का बराबर भाग निकाल सकते हैं। 6. आप अपने स्वर्ण ईटीएफ होल्डिंग के सामने ऋण भी ले सकते हैं और इससे आपके निवेश पर कोई फर्क नही पडेगा।
-
डिजिटल स्वर्ण
अब आप सुरक्षित तौर पर ऑनलाईन भी स्वर्ण खरीद या बेच सकते हैं और इसके लिये डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अनेक मंच उपलब्ध है जहां आप स्वर्ण को बेच, खरीद, भन्डारण आदि डिजिटल स्वरुप में किय जाते हैं। यहां पर कुछ बाते बताई जा रही है जो ऑनलाईन स्वर्ण खरीद के समय आपको ध्यान में रखना चाहिये।.
आपको नकद के रुप में स्वर्ण का लेन देन करना हो या डिजिटल प्रक्रिया से, इसके लिये अनेक तरीके हैं कि हम स्वर्ण का इस्तेमाल करें। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य है कि इसमें सबसे कम समय लगता है – यह किसी भी आपातकालीन स्थिति में महत्वपूर्ण स्थिति है।