Published: 15 मई 2018
मनुष्य के जीवन में सोने की भूमिका
कितने ही रूपों में सोना आपके जीवन का एक अभिन्न अंग है।
घर पर डिनर की मेज़बानी करते समय आपकी पत्नी अपने श्रेष्ठ गहने पहनती है।
आपके नाइटस्टैंड पर सोने का एक फ्रेम है जिसमें आपकी शादी की तस्वीर सजी है।
हर बार किसी महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में जाते समय आपकी कलाई पर सजी होती है आपके पिता की सोने की घड़ी।
और हाँ, स्वतंत्रता दिवस पर आपके व आपकी पत्नी द्वारा लिया गया भारतीय स्वर्ण सिक्का, जो आपकी तिजोरी की शोभा बढ़ा रहा है, आपकी देशभक्ति का एक अनन्य प्रतीक है, और आपकी संतान के भविष्य के लिए किया गया आपका पहला निवेश है।
सालों से, सोना आपके लिए कितना मायने रखता है।
आपके जनेऊ संस्कार पर आपके दादा-दादी ने आपको सोने की एक कलाई बैंड भेंट की थी। वह चमकदार थी, सुंदर थी, और आप उसे हर जगह पहनकर जाते थे। आपके सभी फोटो ऐल्बम्स में यह ज़रूर दिखायी देती थी।
ज्योतिष-शास्त्र में ना तो आपकी माँ का विश्वास कम हुआ, और ना ही आपका अपनी माँ में। आज भी आप उनकी दी हुई सोने की चेन पहनते हैं। उन्हें विश्वास है कि इससे आप सुरक्षित हैं, और आपको विश्वास है कि इससे उन्हें तसल्ली रहती है। उनकी दी हुई सोने की चेन ही आपका प्रिय गहना है। ना सिर्फ यह उनके प्रति आपके प्यार का प्रतीक है, बल्कि आज के ज़माने में एक प्रचलित फैशन प्रतीक भी है।
आपके ग्रैजुएशन समारोह पर आपको एक जश्न मनाना था। मेज उपहारों से भरा था, लेकिन आपकी नज़र थम गयी थी उस कलम पर, जिस पर आपका नाम सोने में खुदा था। स्वर्णिम आरम्भ के लिए स्वर्णिम उपहार।
अपना पहला वेतन मिलते ही, आपने पहली बार गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने का निश्चय किया था। कितना रोमांचक सेतु था दो विचारधाराओं के बीच – सोने के परम्परागत महत्त्व पर आपके माता-पिता की धारणा और आधुनिक निवेश योजनाओं पर आपके मित्रों के भरोसे के बीच।
जब बारी आयी अपनी प्रिय मित्र को प्रणय-निवेदन करके प्रेयसी बनाने की, आप जानते थे कि आपके प्रेमकी इस अभिव्यक्ति के लिए श्रेष्ठ होगा ईथेरियल गोल्ड बैंड।
आपकी सर्वप्रिय विवाह भेंट थी अपने मित्र द्वारा दी गयी एक नायाब तंजोर चित्रकारी। उसे हमेशा से ही पता था कि कला से आपको विशेष लगाव है।
आप और आपकी पत्नी अपनी पहली संतान के स्वागत में रत हैं। सात महीनों में, आपकी प्यारी-सी संतान ही आपका दायित्व होगा। उसके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए, आपने ख़रीदा है एक गोल्ड फंड। उनकी शिक्षा में निवेश करने के लिए यह जल्दी बिल्कुल नहीं है, क्योंकि सोने में दीर्घकालीन लाभ है।
कुछ ही सप्ताह के बाद, आपके माता-पिता के विवाह की 25वीं सालगिरह है और उनके लिए आपको चाहिए सबसे उपयुक्त उपहार। प्रेम, सम्मान, परम्परा, और सब कुछ श्रेष्ठ का प्रतीक है सोना तो क्या इससे बेहतर कुछ और हो सकता है?