Published: 18 मई 2018

एक महिला के जीवन में सोने की भूमिका

Role of gold in many facets of woman's life

इतने सालों में, सोना आपके लिए बहुत मायने रखता आया है।

आपको सोने का पहला अनुभव तब हुआ था, जब आपके जन्म के समय आपके दादा-दादी / नाना-नानी ने आपको भेंट दी थी। यह आपके भविष्य के लिए आपका पहला निवेश था। आपकी अलमारी में, एक छोटी-सी थैली में रखी वह चेन आज भी यादों की माला जैसी ही है, आपकी सबसे मूल्यवान पूँजी।

gold

gold

जब आप पाँच साल की थी, आपकी माँ के चमचमाते सोने के झुमकों से आपकी नज़रें ही नहीं हटती थीं। शायद वही पहला अवसर था जब आपकी नज़रों से दिल में सोने ने जगह बनायी थी।

gold

दीवाली पर, आपके माता-पिता ने सोने के सिक्के ख़रीदे और आपको इसके पीछे की कथा सुनायी गयी कि धनतेरस पर सोना ख़रीदना शुभ क्यों माना जाता है। सिक्कों की चमक बेशुमार थी और आपके माता-पिता यह चर्चा कर रहे थे कि अपने इस बहुमूल्य ख़ज़ाने को किस सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।

gold

जब आप 15 वर्ष की हुईं, माँ ने आपके लिए आपके पहले सोने की बालियाँ लाकर दी थीं। उम्र व जिम्मेदारी में बड़े होने का अहसास हुआ था! सोना ना सिर्फ आपकी त्वचा को कोमल और सुरक्षित रखता था, बल्कि आपके हर पहनावे के साथ वह मेल खाता था। सोने की बालियाँ – जीवंत और सुंदर, आपकी स्वच्छंदता का उत्सव!

gold

gold

आपकी पहली नौकरी का पहला दिन! आप भूल सकती हैं भला? पहली बार आपने घर से बाहर प्रोफेशनल वेशभूषा में कदम रखा था। आप में आत्म-विश्वास और उत्साह कूट-कूटकर भरा था, आंखों में जज़्बा अपनी पहचान बनाने का और कुछ कर दिखाने का। माँ आपके लिए सोने की कुछ अंगूठियाँ लायी थीं, और आप ख़ुशी से फूली नहीं समायी थीं। अपरम्परागत लेकिन उत्कृष्ट फैशन!

आपकी पहली बड़ी ख़रीद थी आपका सोने का ब्रेसलेट। आप उसे पूरे दिन पहनतीं, हर रोज़, फिर चाहे आप पार्क में घूमने जा रही हों, डेट पर या अपने सहकर्मियों के साथ लंच पर। वह आपका ही एक विस्तारित रूप बन गया था, एक अभिन्न अंग!

gold

gold

जब आपको अपना पहला वेतन मिला था, आपने ईटीएफ और गोल्ड फंड के जरिये सोने में निवेश करना शुरु किया था। ये थे सोने के अत्यधिक आर्थिक मूल्य के लाभ उठाने के आधुनिकव विकसित तरीके।

gold

आपके विवाह का अवसर था सच में स्वर्णिम। आपने और आपके जीवनसाथी ने एक नये सफर की शुरुआत की थी और आप दोनों उसकी भव्यता में चमक रहे थे। आपके जीवनसाथी के अमर प्रेम और प्रतिबद्धता का प्रतीक, वह सोने की अंगूठी, अब भी आपकी उँगली की शान बढ़ाती है।

मंडप की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ाती हुई, आप अपने अमूल्य पैतृक स्वर्णाभूषणों में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। इससे स्पष्ट हो रहा था कि आपके लिए आपके परिवार और परम्पराओं के क्या मायने हैं।

आपके बंधु-दल और परिवार ने आपकी शादी में सोने के कुछ नायाब उपहार भेंट किये थे जो उनके अमूल्य आशीर्वाद व नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक थे।

gold

When you had a baby girl, you continued the tradition your mom had started by getting her a cute pair of gold bangles that shone as bright as her smile.

gold

जब आपने एक सुंदर कन्या को जन्म दिया था, आपने अपनी माँ की ही परम्परा का पालन करके उसके लिए सोने के एक जोड़े कंगन लाकर दिये थे जिसकी चमक उस नन्हीं-सी जान की मुस्कान जैसी लगती थी।

gold

gold

सभी महत्त्वपूर्ण सामाजिक अवसरों के लिए, आप अपने रूप को निखारने के लिए सोने का ही सम्बल लेती हैं। कार्यालय में भी सभी की प्रशंसा-भरी नज़र आपकी सादगीपूर्ण लेकिन लावण्यमय स्वर्णाभूषण पर थी।

gold